विकास दुबे एनकाउंटर / STF ने कहा - मवेशियों को बचाने में गाड़ी पलटी, विकास को जिंदा पकड़ना चाहते थे, लेकिन...

By: Pinki Fri, 10 July 2020 6:21:19

विकास दुबे एनकाउंटर / STF ने कहा - मवेशियों को बचाने में गाड़ी पलटी, विकास को जिंदा पकड़ना चाहते थे, लेकिन...

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर यूपी एसटीएफ ने शाम को प्रेस नोट जारी कर पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी। एसटीएफ के मुताबिक, काफिले के सामने गाय-भैंस का झुण्ड भागते हुए रास्ते पर आ गया था। ड्राइवर ने इन जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए गाड़ी को अचानक से मोड़ दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। एसटीएफ के मुताबिक इस दौरान विकास पिस्टल छीनकर भाग निकला। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हो गया। तीन गोलियां उसकी छाती में और एक बांह में लगी।

विकास को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मृत घोषित कर दिया। विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। मौत के बाद उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर, कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल के डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि जख्मी तीन पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है।

gangster,vikas dubey,encounter case,up stf statement,vehicle that met accident,uttar pradesh,news ,विकास दुबे,विकास दुबे एनकाउंटर

बता दें कि उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर गुरुवार सुबह गिरफ्तार होने वाला गैंगस्टर विकास दुबे, लगभग 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर में मार गिराया गया। पुलिस के मुताबिक, विकास की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। उसके साथ मौजूद चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए, विकास दुबे ने उनका रिवॉल्वर छीना, भागने की कोशिश की, पुलिस की कार्रवाई में गोली लगी और अस्पताल पहुंचकर विकास दुबे की मौत हो गई। पुलिस की इस थ्योरी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद अब एसटीएफ ने घटना की पूरी जानकारी दी है।

STF ने क्या कहा

एसटीएफ ने शुक्रवार शाम प्रेस नोट जारी कर बताया कि रास्ते में गाय-भैसों का झुंड सामने आ गया। ड्राइवर ने मवेशियों को बचाने के लिए अचानक गाड़ी मोड़ दी, जिससे वह पलट गई। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी, सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह, अनूप सिंह और सिपाही सत्यवीर और प्रदीप को चोटें आईं और वे बेहोशी की हालत में पहुंच गए। इस दौरान विकास ने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की पिस्टल छीन ली और कच्चे रास्ते पर भागने लगा।

पीछे से दूसरे वाहन से आ रहे एसटीएफ के डीएसपी तेजबहादुर सिंह पलटी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें विकास के भागने की खबर मिली। उन्होंने और साथी पुलिसवालों ने उसका पीछा किया तो विकास फायर करने लगा। उसे जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन वह फायर करता रहा। जवाबी फायर में विकास घायल हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

यूपी पुलिस ने कहा- हमने बचाव में गोली चलाई

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास ने भागने की कोशिश की। हमने विकास से सरेंडर के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। पुलिस को बचाव में गोली चलानी पड़ी।

ये भी पढ़े :

# विकास दुबे एनकाउंटर / अखिलेश ने कहा - सरकार पलटने से बची, BJP ने दिया करारा जवाब

# विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस ने योगी सरकार से पूछे ये 13 सवाल

# विकास दुबे एनकाउंटर का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, तहसीन पूनावाला ने की शिकायत

# विकास दुबे एनकाउंटर / बेटे की मौत के बाद मां ने खुद को किया घर में बंद, तबीयत हुई खराब

# विकास दुबे का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई नेगेटिव, कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम

# 16 घंटे बाद विकास दुबे की पत्नी और नाबालिग बेटे को पुलिस ने छोड़ा

# विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #fakeencounter हैशटैग, चौतरफा उठ रहे सवाल?

# मुठभेड़ स्थल से 5 किमी पहले मीडिया की गाड़ियों को रोका गया, कुछ देर बाद आई विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर

# विकास दुबे एनकाउंटर पर शुरू हुई सियायत, कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने उठाए कई सवाल

# UP में विकास दुबे का ही नहीं एक और बदमाश का हुआ एनकाउंटर, 50 हजार था उस पर इनाम

# विकास दुबे एनकाउंटर पर अखिलेश का तंज - 'ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com